Trending Now




बीकानेर,गाय गोचर की रक्षा एवं पर्यावरण की सुरक्षा संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मीराबाई धोरा स्थित भागीरथ नंदनी पार्क में शनिवार से पांच दिवसीय नानी बाई रो मायरो आरंभ हुआ । आयोजन से जुड़े मिलन गहलोत ने बताया कि इससे पूर्व कथावाचक गोवत्स आशीष महाराज के सानिध्य में सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर से मीराबाई धोरा स्थित कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई । धर्म प्रेमी महिलाओं एवं पुरुषों ने भक्ति भाव से भजनों को गाते हुए भगवान श्री कृष्ण का नाम लेकर झूमते कथा स्थल तक पहुंची । जहां नानी बाई रो मायरो का वाचन गोवत्स आशीष महाराज ने करते हुए प्रथम दिवस नरसी मेहता जी का अवतरण होना, उनके चरित्र का वर्णन एवं नरसी मेहता के अपने जीवन चरित्र में गौ माता की सेवा और भगवान की भक्ति को आश्रय किया, सब भक्तों को गो भक्ति करने का संदेश दिया, उन प्रसंगों की व्याख्या की गई । संगीत में कथा सुनने के लिए सुजानदेसर ,भीनासर ,किसमीदेसर, गंगाशहर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष पहुंचे । जहां प्राकृतिक हरियाली से ओतप्रोत वातावरण में मायरो के श्रवण का लाभ लिया । महाराज पंडित भूरमल शास्त्री ने बताया कि संभवत पहली बार किसी हरे भरे वृक्षों से लदे क्षेत्र में कथा की जा रही है । इसका उद्देश्य सभी को कथा के साथ प्राकृतिक विशेषताओं से जोड़ी गोचर से अवगत कराना है । मिलन गहलोत ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी ।

Author