Trending Now












बीकानेर,आज पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि खाजूवाला विधानसभा में पशुओं में मंकीपॉक्स के संक्रमण के खतरों के बीच मानसून के इस सीजन में जानवरों में ‘लम्पी’ नामक लाइलाज महामारी कहर बनकर टूट रही है.। गायों की मौत से पशुपालक परेशान नजर आ रहे हैं. अकेले राजस्थान में ‘लम्पी’ बीमारी से करीब 1200 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है । राजस्थान सरकार गो संरक्षण के नाम पर कई प्रकार के सेस ले रही है | सरकार गो संरक्षण के लिए स्टांप ड्यूटी व शराब पर सेस से 2015 से अब तक कुल इस सेस के जरिए 3221 करोड़ रुपए से ज्यादा फंड ले चुकी है इसमें केवल 2137 करोड़ रुपए ही खर्च किये ह।| सरकार के पास इतना पैसा शेष होने पर गोवंश मर रही है सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए

खाजूवाला विधानसभा में गायों व अन्य पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज नामक संक्रामक बीमारी से लगातार गांवों में गौवंश की मौत हो रही है और पशुपालकों को भारी नुकसान हो रहा है । यह संक्रमण पशुधन को कोरोना की तरह प्रभावित कर रहा है । खाजूवाला विधानसभा में पशु चिकित्सकों के 90 प्रतिशत पद रिक्त होने के कारण गांवों में पशुओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है । तत्काल प्रभाव से लम्पी स्कीन डिजीज के नियंत्रण हेतु टीमों का गठन करके बड़े स्तर पर उपचार एवं टीकाकरण द्वारा राहत पंहुचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जाये ताकि यह बीमारी भंयकर रूप ना ले पाये और पशुपालकों का नुकसान होने से बच सके। खाजुवाला विधानसभा के तहसील खाजूवाला पुगल छतरगढ़ मे ग्राम पंचायत वाइज उप स्वास्थ्य केंद्र पर वेटनरी के डाक्टर व कंपाउंडर की नियुक्ति की जावे व मोबाइल टीमें गठित कर पशुओं व गोवंश को बचाया जावे

Author