बीकानेर,विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि डिजिटल बीकानेर अभियान का शुभारंभ समाज के प्रबुद्धजनों,प्रशासनिक अधिकारियों एवं वार्डो के स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 7 अगस्त 2022,रविवार को प्रात: 10:30 बजे,आयुष पब्लिक स्कूल,सब्जी मंडी स्थित FCI गोदाम के पास होने जा रहा है,अभियान के प्रथम चरण को सफल बनाने के लिए तैयारियो को अंतिम रूप दिया ।
विफा जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला कवर महापौर नगर निगम बीकानेर, श्रीमान भगवती प्रसाद कलाल , जिलाधीश बीकानेर,राजेन्द्र पवार उप महापौर नगर निगम बीकानेर, ताराचन्द सारस्वत राष्ट्रीय संरक्षक,मधु आचार्य, राष्ट्रीय संरक्षक विफा, दीपक पारीक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,प्रभारी जोन1बी., सीए.सुधीश शर्मा अध्यक्ष VCCI, सरोज देवी,पार्षद वार्ड 01, माणक लाल पार्षद वार्ड -19,वीरेन्द्र करल पार्षद वार्ड -20 , श्रीमती कविता देवी पार्षद वार्ड -21, श्री भँवर पुरोहित , प्रदेश अध्यक्ष विफा ,श्रीमती आशा पारीक प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, यशोदा पारीक,जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे ।
विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि डिजिटल बीकानेर अभियान के अंतर्गत “सर्वजातीय प्रत्येक नागरिक का प्रत्येक डॉक्यूमेंट हो कम्प्लीट” इसी सेवाभाव के साथ प्रथम चरण में वार्ड नं.1,19,20,21 के स्थानीय निवासी जो इन सरकारी आवश्यक कागजातों से वंचित है उनकी सहभागिता निभाएंगे
अभियान को सफल बनाने के लिए महामंत्री भवानीशंकर जाजड़ा, जिला शहर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट त्रिलोकनारायण पुरोहित, युवा महामंत्री अरविंद व्यास (राजा),मजदूर नेता रामस्वरूप हर्ष,जगदीश शर्मा,उपाध्यक्ष कैलाश सारस्वत ने तैयारियों को अंतिम रूप देकर अलग अलग जिम्मेदारीयां सौपी ।