Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु जैव चिकित्सा अपशिष्ट निष्पादन एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र द्वारा सोशल रिस्पाँसिबिलिटी के अन्तर्गत गोद लिए गांव गाढ़वाला में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पशु जैव चिकित्सा अपशिष्ट निष्पादन एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र की मुख्य अन्वेषक डॉ. दीपिका धूड़िया ने पशुओं में फैल रही लम्पी स्किन रोग के नियन्त्रण हेतु स्वच्छता, पशुओं में संतुलित आहार एवं बेहतर आवास व्यवस्था पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने दूषित वातावरण से मनुष्य एवं पशुओं में फैलने वाली संक्रामक रोगो से अवगत करवाया तथा स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए भविष्य में बीमारियों के प्रकोप से बचने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉ. मनोहर सेन ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित निस्तारण की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. देवन्द्र चौधरी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाढ़वाला की प्रधानाचार्य श्रवण गोदारा एवं अन्य शिक्षक मौजुद रहे।

Author