Trending Now












बीकानेर,मुकदमें से नाम हटाने की एवज में पचास हजार रूपए रिश्वत मांगने वाला सहायक उप निरीक्षक पुलिस (एएसआई) एसीबी के हत्थे चढ़ गया है। मामला श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर थाने से जुड़ा है। एसीबी उप अधीक्षक वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि मुकन, श्रीकरणपुर निवासी 42 वर्षीय उग्रसेन के खिलाफ दोहरे पट्टे बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। मामले की जांच एएसआई महावीर प्रसाद के पास है। एएसआई महावीर प्रसाद ने मुकदमें में एफ आर लगाने के बदले पचास हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी। उग्रसेन ने इसकी शिकायत एसीबी को की। जिस पर एसीबी एसपी देवेंद्र विश्नोई के निर्देशन पर कार्रवाई शुरू की गई।

सत्यापन के वक्त आरोपी ने पंद्रह हजार रूपए में काम करना तय किया। दस हजार रूपए उसी वक्त ले लिए। शेष पांच हजार रुपए की रिश्वत राशि आज श्रीकरणपुर थाने में ली। आरोपी एएसआई ने जैसे ही पांच हजार की रिश्वत ली, एसीबी के इंस्पेक्टर विजेंद्र सीला मय टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी महावीर प्रसाद पुत्र लालचंद नूरपुरा ढ़ाणी, सादुलशहर का है तथा वर्तमान विकासपुरी, श्रीगंगानगर रहता है।

Author