बीकानेर,नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरधा की कार्यशैली को लेकर बुधवार से भाजपा पार्षदों के साथ धरने बैठी मेयर सुशीला कंवार का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरूवार को धरने पर भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे और नगर निगम आयुक्त के नादरशाही के खिलाफ रोष जताया। धरने को संबोधित करते हुए मेयर सुशीला कंवर ने कहा कि जब से आयुक्त गोपालराम बिरदा ने निगम में अपना पैर रखा उसी दिन से निगम के सारे काम ठप हो गए, आम जनता का एक भी काम नहीं हो रहा। महापौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार व यहां के स्थानीय मंत्री ना खुद काम रहे है और ना ही किसी अन्य को काम करने दे रहे। यहां के अधिकारियों को यह निर्देश दे रखा है कि किसी तरह नगर निगम में बीजेपी के बोर्ड को परेशान किया जाए। लेकिन पिछले तीन साल से बीजेपी बोर्ड नगर निगम में अपना अच्छे से दायित्व निभा रहा है, इसी को देखते हुए आयुक्त गोपालराम बिरदा को यहां लगाया गया ताकि कोई काम नहीं होने दिया जाए और बीजेपी बोर्ड को परेशान किया जाए। महापौर ने कहा कि सरकार के झूठ की इतनी लंबी सूची है कि चार सौ पट्टों को चार हजार पट्टे बता रहे है। जिस पर सरकार वाहवाही लूटकर 2023 में फिर से सरकार बनाने की बात कर रही है। महापौर ने कहा कि इस अधिकारी की झूठ की शिकायत उन्होंने यहां के जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, डीएलबी डायरेक्टर, मुख्य सचिव से मिलकर की, लेकिन किसी में इतनी हिम्मत नहीं की इस अधिकारी को यहां से हटाये। वहीं डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार ने कहा कि बीकानेर के लिये दुर्भाग्य की बात है कि शहर के लोग जन समस्याओं से निजात पाने के लिये नगर निगम के चक्कर लगाते रहते और मगर आयुक्त की नादरशाही के कारण उनके कोई काम नहीं होते है। पंवार ने आरोप लगाया कि आयुक्त गोपाल बिरधा ने नगर निगम का कांग्रेसीकरण कर दिया है। वह केबिनेट मंत्री डॉ.कल्ला और उनके भतीजे महेन्द्र कल्ला के अलावा किसी सुनवाई ही नहीं करते है। अगर राज्य सरकार ने नगर निगम आयुक्त को नहीं हटाया तो भाजपा बीकानेर में जन आंदोलन करेगी। धरने को भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य,रामगोपाल सुथार,सुमन छाजेड़,चंपालाल गेदर, महामंत्री मोहन सुराणा,पूर्व पार्षद सोहनलाल प्रजापत समेत अनेक पार्टी पार्षदों ने संबोधित किया।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक