Trending Now




बीकानेर,गायों में चल रहे लम्पी रोग के बचाव व निदान के लिए कार्यकर्ता जोर शोर से लग रहे हैं। सुजानदेसर में 50 युवा कार्यकर्ता करीब 45 पीड़ित गायों की सेवा में लगे हैं।

गायों के नीम फिटकरी का स्प्रे करना आवश्यक दवा देना चारे चाटे व पानी की व्यवस्था करने का कार्य बहुत लगन से कर रहे हैं। लम्पी बचाव सामग्री का वितरण कर फटिक भस्म हरड़ व हल्दी मिश्रित बाजरे की रोटी भी तुरंत घरों से तैयार हो कर गायों को देने का कार्य किया गया है

*गो सेवा समिति* द्वारा *नीम गोमूत्र फिटकरी का स्प्रे तैयार* किया गया है जिसका छिड़काव भी तुरंत किया जाएगा

गो आहार लड्डू की ओर से फटीक भस्म हरड़ का वितरण 4 घंटे में ही *121 पैकेट का वितरण किया जा चुका है जिससे 1300 रोटी बनाकर गायों को देने का* कार्य किया गया है

हमारा हिन्दू समाज संजीदा व संवेदन शील समाज है गाय के इस संकट में सज्जन शक्ति लगी हुई है।आप सभी से भी आग्रह है कि फटीक भस्म हरड़ व हल्दी मिश्रित बाजरे की 10 रोटी गायों को अवश्य दें ।यह सभी सामग्री गौसेवक कार्यकर्ता के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे

निशुल्क सामग्री प्राप्त करने के लिए 9782341545 पर फोन कर सकते हैं

Author