Trending Now




बीकानेर,जिले में आबकारी के नियम कायदे हवा हो रहे है। इसके चलते आबकारी अफसर मर्जी आये जहां लॉकेशन पास कर शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे रहे है। इससे कई रिहायशी स्थलों और महिलाओं बच्चों के आवागमन वाले मार्गो खुल रही शराब की दुकानों से गहलोत सरकार की छवि खराब होने के साथ जन विरोध भी भडक़ रहा है। लेकिन ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर मोटी कमाई में जुटे आबकारी अफसरों को जन विरोध से कोई सरोकार नहीं है। इसे लेकर ताजा मामला हैड पोस्ट ऑफिस रोड़ पर खोली जा रही शराब की एक दुकान को लेकर सामने आया है। जानकारी के अनुसार मजिस्द से महज डेढ सौ मीटर दूरी पर खोली जा रही शराब की इस दुकान को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ और शहर की आबकारी निरीक्षक सरिता भार्गव के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करवा दी है। इसके विवादस्पद जगह पर शराब ठेका खोलने की लोकेशन पास करने की तैयारी चल रही है। इतना ही नहीं आबकारी विभाग ने नई नीति के तहत शराब ठेकेदारों को स्टॉक रखने के लिये गोदामों की छूट दे रखी है। लेकिन बीकानेर के शराब ठेकेदार अपने गोदामों से शराब बेच रहे है। यह सब आबकारी अफसरों की आंखों के सामने हो रहा है। लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। खास बात यह है कि यह बात शिकायत के बाद सत्यापित भी हो चुकी है। फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही। ऐसे में कई ठेकेदारों ने अपने इन गोदामों को शराब की अवैध ब्रांचे बना लिया है। आलम यह है कि इन गोदामों से यहां शराब बेची जा रही है। साथ ही यहां बैठकर लोग शराब भी पी रहे हैं। ऐसे में यह गोदाम मधुशालाज् में तब्दील नजर आ रहे हैं। इसको लेकर कई ठेकेदारों की ओर से विभाग को लिखित में शिकायत की गई है, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। ठेकेदारों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यह खेल खुलेआम चल रहा है। कई मर्तबा कहने पर भी विभाग के अधिकारियों की चुप्पी नहीं टूट रही है। इसके चलते गोदाम संचालित करने वालों को यहां से खुलेआम शराब बेचने की शह मिल रही है।

Author