Trending Now












बीकानेर, जोड़बीड़ गिद्ध संरक्षण क्षेत्र में ग्लोबिएन एंटरप्राइजेज एवं उप वन संरक्षक (वन्यजीव) कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 72वां वन महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेजड़ी के एक हजार एक पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों एवं स्कूली विद्यार्थियों को वन एवं वन्य जीव संरक्षण की शपथ दिलाई गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी (वन्य जीव) द्वारा पारिस्थितिकी संतुलन के लिए गिद्धों के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

*सैन्य क्षेत्र में किया पौधारोपण*
उप वन संरक्षक इंदिरा गांधी नहर परियोजना स्टेज सेकंड एवं सेना की इंजीनियरिंग रेजिमेंट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सैन्य क्षेत्र में 72वां वन महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर कर्नल जडेजा, लेफ्टिनेंट कर्नल सुजान रॉय, सहायक वन संरक्षक रमेश कुमार ने सेना के जवानों के साथ छायादार पौधों का रोपण किया। सहायक वन संरक्षक ने घर-घर औषधि योजना के विषय में बताते हुए योजना में वितरित किए जा रहे पौधों के औषधीय महत्व के बारे में बताया। जवानों को औषधीय पौधों के किट भी वितरित किए गए।

Author