Trending Now




श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,करनाणी परिवार द्वारा पुलिस प्रसाशन से हुए स्थानान्तरण पर विदाई सम्मान समारोह आयोजन किया गया

श्रीडूंगरगढ़ के महेश भवन में सत्यनारायण करनाणी, पार्षद कमला देवी करनाणी परिवार द्वारा स्थानीय पुलिस प्रसाशन का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में दो एएसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल, दस कॉन्स्टेबलों का सम्मान कर उन्हें विदाई दी गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने कहा कि हर वर्ग के लिए आवश्यक है कि वो अपनी नैतिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। जो जनता से जुड़कर कार्य करते है उन्हें हमेशा सम्मान मिलता है। मुख्याथिति प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने कहा कि पुलिस प्रसाशन के लिए यह आवश्यक है कि ड्यूटी पूर्ण जिम्मेदारी से करें। जहां भी हो वहां सदैव जनता की सेवा में तैयार रहें। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने इस कार्यक्रम को हर वर्ग के लिए गौरवशाली बताया। कार्यक्रम के आयोजक व पार्षद प्रतिनिधि संजय करनाणी ने सभी अतिथियों का सम्मान शॉल, साफा व श्रीफल देकर किया। इस दौरान माहेश्वरी सभा बीकानेर के उपाध्यक्ष रामचंद्र राठी ने समाज की विभन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने मंच का संचालन करते हुए शिक्षा, सेवा व सम्मान की गरिमा को बताया। कार्यक्रम में महेश भवन के मंत्री श्रीभगवान चांडक, सुरेश मूंधड़ा, कैलाश तापड़िया, ओमप्रकाश मूंधड़ा, मनोज पारख, नानूराम, पार्षद प्रतिनिधि श्रीकिशन नाई, यूसुफ चुनगर, दाऊद काजी, हिरालाल जाट, ललित सारस्वत, विक्रम सिंह शेखावत सहित नगर पालिका के पार्षद मौजूद रहें।
श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित पुलिस सम्मान समारोह में मौजूद अतिथि रहे। उल्लेखनीय है कि संजय करवाती सदेव सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में तथा हर जरूरत मद की सेवा में सदा समर्पित रहते हैं।। पुलिस के समस्त अधिकारियों ने कहा कि इतना बड़ा सम्मान हमारे लिए संजय कुमार करनाणी और श्री डूंगरगढ के लोगों ने किया है ।हम सदा सदा के लिए श्री डूंगरगढ को याद करते रहेंगे।

Author