Trending Now




बीकानेर। शहर की केईएम रोड़ पर सुगम यातायात व्यवस्था के लिये प्रशासन की ओर से वाहन खड़ा करने पर लगाई गई पाबंदी के विरोध में उतरें शहर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जिला कलक्टर के मार्फत सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग की गई है कि केईएम रोड़ की दुकानों के बाहर वाहन खड़ा करने पर लगाई गई पांबदी हटाये जाये। प्रतिनिधि मंडल में शामिल वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दूल मजीज खोखर ने बताया कि केईएम रोड़ पर दुकानों के बाहर वाहन खड़ा करने पर लगाई गई पाबंदी के बाद दुकानदारों की ग्राहकी कमजोर पड़ रही है। दो साल कोरोना आपदा में आर्थिक मंदी की मार झेल चुके दुकानदारों की ग्राहकी कमजोर पडऩे से उनमें आक्रोश की लहर व्याप्त है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल दुकानदारों ने बताया कि शहर में कोटगेट से लेकर सादुल सिंह सर्किल तक शहर का मुख्य मार्केट है,जहां पर प्रशासन की ओर से पिछले कुछ समय से जो वन-वे ट्रेफिक व्यवस्था की गई है जो सराहनीय है। लेकिन कोटगेट से लेकर सादुलसिंह सर्किल तक वाहनों को खड़ा करने को लेकर जो हठधर्मिता की जा रही है वो पीड़दायी है। इससे प्रभावित हुए ग्राहकों ने अब केईएम रोड़ की ओर से रूख करना ही बंद कर दिया है। खरीददारी के लिये कोई ग्राहक आता और अपना वाहन दुकानों के बाहर खड़ा करता तो यातायात पुलिसकर्मी उसका वाहन जब्त कर ले जाते है। इसे लेकर जिला प्रशासन के अफसरों से कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन प्रशासन के अफसर अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रहे है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो मजबूरी में शहर के लोगों और दुकानदारों को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। प्रतिनिध मंडल में कांग्रेस नेता महेन्द्र कल्ला,यूथ कांग्रेस नेता धनपत चायल, इकबाल समेजा, युवा व्यवसायी रमेश अग्रवाल कालू,श्रीलाल व्यास,मुरली स्वामी समेत केईएम रोड़ के दुकानदार शामिल थे।

Author