Trending Now




बीकानेर, सरेह नथानिया गोचर आंदोलन को प्रदेशभर से भारी जन समर्थन और देश में मध्यप्रदेश और गुजरात से सहयोग के चलते अब इस आंदोलन का आगाज राष्ट्रीय गोचर बचाओ आंदोलन के रूप में किया गया है। रविवार को गंगाशहर गोचर में हुई संयुक्त समिति की बैठक में बताया गया कि गोचर की चाहर दिवारी, चारागाह विकास और पौधरोपण को जन समर्थन मिल रहा है। लोग गोचर संरक्षण और विकास में सहयोग देने को तत्पर हैं। प्रदेश भर से गोचर के मुद्दों पर समर्थन मिल रहा है। गुजरात और मध्यप्रदेश से भी लोग जानकारी ले रहे हैं। ऐसे में इस मंच को राष्ट्रीय गोचर बचाओ आंदोलन के रूप में विस्तार दिया जाएगा ।बैठक में देवी सिंह भाटी ने गोचर आंदोलन को लेकर जन भावनाओं की जानकारी। प्रदेश भर से उनके पास समर्थन में आ रहे सूचनाओं के बारे में बताया। इस बैठक में तीनों गोचर चारागाह गंगाशहर, भीनासर और सरेह नथानिया की कार्यकारिणी और सदस्यों ने शिरकत की। इसमें बड़ी संख्या में गोचर में रुचि रखने वाले लोगों भी शामिल हुए।इस दौरान देवी सिंह भाटी के अलावा हेम जी शर्मा, बृज नारायण किराडू, महावीर रांका,बंशी तंवर, महावीर गहलोत , मिलन गहलोत,मन्नू जी सेवग, सूरज प्रकाश राव, समेत कई लोगों ने विचार रखे। गोचर बचाओ आंदोलन को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की रूपरेखा बनाने का निर्णय किया गया।बैठक में इस जनांदोलन से गोपालकों, सम्बन्धित संस्थाओं और आम नागरिकों को जोड़ने का आव्हान किया गया। अगली बैठक सरेह नथानिया गोचर में 29 अगस्त को रखी गई है।

Author