Trending Now




बीकानेर,नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में हिस्सा लेकर बीकानेर लौटने पर बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ का शहर की विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। वर्ल्ड पुलिस गेम्स की गोल्फ स्पर्धा में डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह ने एक स्वर्ण तीन रजत पदक जीत कर बीएसएफ के साथ ही साथ बीकानेर शहर के वासियों द देश का मान बढ़ाया है ।

वर्ल्ड पुलिस गेम्स में पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, डीआईजी बीकानेर ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये गोल्फ में एक स्वर्ण व तीन रजक पदक जीत कर रोटेटिंग, नीदरलैण्ड में जीत का परचम कहराते हुये तिरंगा लहराया । ज्ञात रहे कि श्री राठौड़ पुलिस गोल्फ चैपिंयन भी रहे व बीएसएफ के ख्याति प्राप्त गोल्फर खिलाड़ियों में से एक है। विश्व पुलिस खेल रोटेटिंग में उनके टीम सहयोगी कुलविन्दर सिंह उप आयुक्त पुलिस गुडगांव थे दोनों ने इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ग पदक जीते । डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह ने कहाकि इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व के 10 हजार एथिलिट्स ने भाग लिया था। जिसमें चार पदक जीते हैं। साथ ही बताया कि अभी तक 7 विश्व पुलिस गेम्स में हिस्सा लेते हुये कुल 17 पदक जीते है। बीकानेर के लोगों ने जो स्वागत कर मान दिया उसका आभारी हूँ। हमारी इस जीत से दूसरे खिलाड़ियों को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी । आगामी प्रतियोगिता में तीन रजत पदक के साथ सवर्ण पदक जीतने की कोशिश करेगें ।

Author