Trending Now












बीकानेर के अधिवक्ता गगन कुमार सेठिया एडवोकेट और सौरभ पांडेय एडवोकेट ने दायर किया परिवाद

पैरव करेंगे पूर्व बार अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित एडवोकेट
जूनागढ़ से सदर थाना की और जाने वाली मुख्य सड़क पर अवैध अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, अतिक्रमण क्षेत्र पर लगे बिजली और टेलीफोन के तार के खम्बे पोल, आवारा पशु और नामाकूल सफाई व्यवस्था से आमजन रोजाना परेशान हो रहे है जिसके बाबत अधिवक्ता गगन कुमार सेठिया द्वारा दिननक 29 मार्च 2022 को जिला कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, सचिव नगर विकास न्यास सहित कई प्रशासनिक अधिकारियो को नोटिस भेजकर समाया का निराकरण करने की मांग की गयी थी परन्तु आज दिनांक तक प्रशासन द्वारा इस और कोई सुध नहीं ली गयी जिसपर अधिवक्ता गगन कुमार सेठिया और सौरभ पांडेय ने स्थाई लोक अदालत के समक्ष ग्यारह अधिकारीयों जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, नगर निगम आयुक्त, नगर विकास न्यास सचिव , अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस अधीक्षक , वृत्ताधिकारी यातायात, प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पी पी ब्रांच शाखा, दीप्ती जोनल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीकानेर, महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड, प्रबंधक बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के विरुद्ध वाद दायर किया है । दायर किये गए वाद में बताया गया है कि इस मार्ग पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, नामाकूल सफाई व्यवस्था, आवारा पशु तथा अतिक्रमण क्षेत्र पर लगे बिजली और टेलीफोन के तार के खम्बे पोल के कारन आमजन को आवाजाही में भरी समस्या हो रही है साथ ही आये दिन नालियां ओवरफ्लो हो जाने के कारन सड़क पर गंदगी बिखरी हुई रहती है जिससे आवाजाही में भारी समस्या होती है । उक्त सड़क पर सुबह और शाम दोनों समय पुलिस कर्मियों, बैंक कर्मियों, वकीलों, न्यायिक अधिकारीयों कर्मचारियों , मुवक्किलों तथा आमजन की भारी आवाजाही रहती है जिसमे उक्त समस्याओं के चलते भारी जाम तक लग जाता है । जिला मुख्यालय उक्त सड़क के बिलकुल पास होने के बावजूद और नोटिस दे देने के बावजूद जिला प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है । सभी विभाग एक दूसरे पर टालमटोल कर रहे हैं । उक्त सड़क पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा उसके सामने सदर थाने तक दुकानदारों मकानमालिकों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है, जल निकासी हेतु सर्कार द्वारा निर्मित नाली को सही जगह से हटाकर अतिक्रमण कर आगे की और अवैध रूप से बनवा दिया गया है । दायर किये गए परिवाद में अवैध अतिक्रमण हटवाने, बैंक और दुकान माकन मालिकों को अपने ग्राहकों के लिए पार्किंग व्यवस्था करने के लिए पाबंद करने, सफाई व्यवस्था माकूल करने, बिजली तथा टेलीफोन के तार के पोल सुव्यवस्थित करवाने की मांग की गयी है । उक्त वाद के दायर होने पर माननीय स्थाई लोक अदालत द्वारा सभी ग्यारह पक्षकारो को न्यायालय के समक्ष दिनांक 17 अगस्त 2022 को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किये गए हैं ।

गगन कुमार सेठिया
9460610710 , 8529410710

Author