Trending Now












बीकानेर ,बड़ी गूवाड़ में बाबा प्रकाश नाथ को मठ मे वाल्मीकि समाज की मिटिंग रखि गई । मिटिंग मे सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चांवरिया ने बताया की आज वाल्मीकि समाज के सभी समाज के वरिष्ठ लोगो ने सर्व सहमती से सुन्दरलाल जी चांवरिया के अध्यक्षता मे बड़ी गूवाड़ मे प्राचीन मठ श्री 108 बाबा प्रकाश नाथ मठ मे आज बाबा पारस नाथ निवासी जयपुर वालौ को एक साल के लीय अस्थाई रुप से बाबा प्रकाश नाथ मठ मे गददी पर बिठाया ग्या और साथ ही यह बताया की वाल्मीकि समाज के सभी वरिस्ठ लोगो ने यह निर्णय लिया की एक साल बाद अगली गुरुपूर्णिमा के दिन इनका तिलक थापी का तय किया गया।बाबा पारस नाथ की पूरी जानकारी व ओपचारीकता को देख कर समाज के वरिस्ठ लोगो ने यह निर्णय लिया गया । मिटिंग मे उपस्थित रहे: बद्रीबावू गिगना , चरणदास घारु, मुरली चांवरिया,मदनलाल साँवरलाल जावा , राजू चांवरिया ,गोपी चांवरिया , झवरलाल चांगरा ,सीताराम चांवरिया,दिपक बारासा ,धनप्रकाश रील ,चन्द्रप्रकाश सियोता, सुभाष वाल्मीकि, शेरसिंह जावा,चोथूराम चांवरिया, धनराज चांवरिया, नरेंद्र चांवरिया , केलाश, मौहन जी तेजी, अशोक चांगरा , गणेश चांवरिया आदी समाज के लौग उपस्तिथि रहे।

Author