Trending Now




बीकानेर,डिविजनल कमिश्रर नीरज के पवन के निर्देश पर चलाये गये अभियान के तहत यातायात पुलिस ने मंगलवार सुबह स्कूली बाल वाहिनियों की आकस्मिक चैकिंग शुरू कर दी। इससे बाल वाहिनी संचालकों में हड़कंप सा मच गया। पुलिस ने म्यूजियम सर्किल समेत कई मार्गो पर नाकाबंदी कर बाल वाहिनियों की चैकिंग कर नियमों की अवहेलना करने पर कई बाल वाहिनियों का चालाना काटा। इस दौरान स्कूली बच्चों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बाल वाहिनी को रोका था, जिसके कारण स्कूल पहुंचने में थोड़ी देरी हुई तो वहीं छोटे बच्चे परेशान भी नजर आए। लगातार चलेगा अभियान संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बैठक में निर्देश दिए थे कि बच्चों का स्कूलों तक सुरक्षित आवागमन स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और जिला प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियां समन्वय रखते हुए नियमों की अनुपालना करनी होगी। संभागीय आयुक्त ने स्कूल प्रबंधन को साफ निर्देश दिए हैं कि ये सुनिश्चित करें कि बसों पर अनिवार्य रूप से स्कूल बस, ऑन स्कूल ड्यूटी, बस, ड्राइवर का नाम पता, लाइसेंस नंबर लिखा हो साथ ही सभी बसों वैन और कैब के ड्राइवर्स कंडक्टर्स आवश्यक रूप से वर्दी में हों। गाइडलाइन के मुताबिक बसों में निर्धारित सीमा से अधिक बच्चों का परिवहन किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा।

Author