Trending Now




बीकानेर,कोलायत थाना इलाके के दियातरा गांव में सोमवार की देर रात कॉपरेटिव बैंक व्यवस्थापक के मकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात में खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे चोर अलमारियां खंगाल कर करीब आधा किलो सोने के जेवरात,तीन लाख रूपये नगदी और चांदी के जेवरात समेट ले गये। हैरानी की बात तो यह कि मकान में परिवार के लोगों की मौजदूगी के बावजूद दुस्साहसी चोर सैंधमारी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दे गये। मकान के पिछे बनी बनी खिड़की जाली तोडऩे के बाद कुण्डा तोड़ कर अंदर घुसे चोरो ने उस कमरे के बाहर कुण्डा लगा दिया जिसमे मकान मालिक का बेटा और बहु सो रहे थे। परिवार के बाकी लोग मकान के बाहर बरामदें में साये हुए थे। अल सुबह जब मकान मालिक का बेटा पानी पीने के लिये उठा और दरवाजा खोलना चाहा तो बाहर कुण्डा लगा हुआ था। उसने आवाज देकर अपनी मां को बुलाया तो कमरें में बिखरा सामान और खुली पड़ी अलमारियां देखकर वह दंग रह गई। चोरों ने मकान में सो रहे लोगों को भनक ही नहीं लगने दी और करीब साठ लाख के जेवरात समेत नगदी समेट ले गये। सुबह इस वारदात की सूचना मिलने के बाद कोलायत थाना पुलिस मौके पर पहुंची,चोरों के साक्ष्य सबुत जुटाने के लिये बीकानेर से एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम भी बुलाई। पुलिस ने मकान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज भी खंगाले। लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। देर सुबह सीओं कोलायत भी घटना की जांच पड़ताल के लिये मौके पर पहुंचे। एसएचओं कोलायत ने बताया कि नोखड़ा में कॉपरेटिव बैंक के व्यवस्थापक गोपी किशन उपाध्याय के मकान में हुई चोरी की इस वारदात को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि इस वारदात में पारदी गैंग का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस मौके पर जुटाये साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटैज के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुटी है।

Author