Trending Now




बीकानेर,सीटीवीएस सर्जन डॉ.जयकिशन सुथार और उनकी सहयोगी नर्सिग टीम ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोटिल एक युवक के पैर का आपातकालीन हालात में ऑपरेशन कर उसे अपाहिज होने से बचा लिया। करीब दो घंटे तक चले इस ऑपरेशन में पीडि़त युवक के चोटिल पैर कर क्षतिग्रस्त हुई नस की जगह उसके दूसरे पैर की नस निकाल कर लगाई। इस दुर्लभ ऑपरेशन में जोखिम ज्यादा होने के कारण डॉ.सुथार और उनके सहयोगी नर्सिग स्टॉफ को खासी सतकर्ता बरतनी पड़। डॉ.सुथार ने बताया कि चोटिल युवक साइकिल से गिर कर चोटिल हो गया और उसके एक पैर में गंभीर चोट के कारण सूजन आ गई। दर्द से कराह रहे पीडि़त युवक के पैर की सीटी एंजियोग्राफी कराने पर पता चला कि उसके पैर की नस क्षतिग्रस्त हो गई और खून का प्रवाह रूक जाने सूजन बढ़ती जा रही है। ऐसे में ऑपरेशन ही एक मात्र विकल्प होने के कारण तुरंत ऑपरेशन किया गया। पीडि़त का रानी बाजार के एक नीजि होस्पीटल में ऑपरेशन किया गया। जहां पर्याप्त संसाधन और अनुभवी नर्सिग स्टाफ होने के कारण ऑपरेशन सफल रहा। ऑपरेशन के बाद पीडि़त युवक खासी राहत महसूस कर रहा है और पैर का मूंवमेंट भी ठीक है। ऑपरेशन के दौरान डॉ.गिरीश,नर्सिग स्टाफ श्रवण चाड़ी,राजेन्द्र कुमार,पवित्र, आदित्य और सीटीवीएस टीम ने पूरा सहयोग किया। ऑपरेशन सफल होने पर पीडि़त रोगी को राहत मिलने पर उसके परिजनों ने डॉ.सुथार और नर्सिग स्टाफ के आभार जताया ।

Author