Trending Now




बीकानेर, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने मंगलवार को छत्तरगढ़ के भानसर पहुंचकर स्व. नत्थू खां के निधन पर सांत्वना जताई। उन्होंने स्व. नत्थू खां की धर्मपत्नी श्रीमती अमीरा को 4 लाख 3 हजार 800 रुपये की सहायता का स्वीकृति पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उनके परिवार को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बरसात के कारण सोमवार को कच्चा मकान गिरने से तीस वर्षीय नत्थू खां की मृत्यु हो गई थी। आपदा प्रबंधन मंत्री ने त्वरित कार्यवाही करवाते हुए राशि स्वीकृत करवाई तथा जयपुर से सीधे घटनास्थल पहुंचकर मौके का जायजा लिया। उन्होंने एनडीआरएफ-एसडीआरएफ नियमों के तहत सहायता राशि का आदेश सौंपा। इसमें मकान क्षति पर देय 4 लाख तथा कपड़े और बर्तन आदि के लिए देय 3 हजार 800 रुपये सहित कुल 4 लाख 3 हजार 800 रुपये सम्मिलित हैं।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा, तहसीलदार कुलदीप सिंह, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोइया, व्यापार मंडल अध्यक्ष नंदराम जाखड़, रामलाल, किसन लाल, अख्तर हुसैन, छत्तरगढ़ सरपंच सद्दाम हुसैन, सत्तासर सरपंच बरकत अली, 1 केएम सरपंच हसन मौलवी, किशन लोथिया, पंचायत समिति सदस्य कयामुद्दीन, सहीराम गोदारा, ओमप्रकाश लोथिया, राजूराम लोथिया आदि मौजूद रहे।

Author