Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं “श्रीमती रामादेवी स्वामी देवीलाल स्वामी” परिवार द्वारा देवीलाल स्वामी के पावन स्मृति में “श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा वाचन “हनुमान हत्था नगर निगम के सामने स्थित “ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर” में बालसंत छैल बिहारी महाराज के मुखारविंद से भव्य श्रीमद् भागवत कथा वाचन किया जा रहा हे। चतुर्थ दिवस भागवत का पूजन पंडित चुन्नीलाल शास्त्री द्वारा वैदिक विधि विधान से “कथा के यजमान “रुपेश कुमार धर्मपत्नी गायत्री स्वामी परिवार द्वारा’ करवाया गया। तत्पश्चात भगवान राजा रहूगण जड़ भरत प्रसंग, अजामिल उपाख्यान,गजेंद्र मोक्ष ,समुद्र मंथन, वामन अवतार, भक्त प्रल्हाद की कथा, राजा अम्बरीश एवं रामावतार तक की कथाओं के प्रसंग बतलाए। “भागवत कथा के राम जन्मोत्सव पर बालसंत की श्रीमद्भागवत कथा मे आशीर्वचन करने पधारे शिवबाड़ी मठ अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी विमर्शानंद गिरी  महाराज ने बताया… की बिना धर्म ईमान के कमाया गया धन घर परिवार के पतन का कारण बनता है… और बिना से कमाई गई धनसंपदा संपूर्ण प्राणियों को असंस्कारित बनाती है…प्रत्येक जीव को सदैव धर्म पर चलना चाहिए…धर्म सहित जीवन जीवात्मा को समस्त पुरुषार्थ की प्राप्ति करवाता है… समस्त विश्व के प्राणियों को वसुदेव कुटुंबकम की भावना से जीवन जीना चाहिए…..भगवान राम कृष्ण अवतारों की महिमा एवं अवतारों के पराक्रम की कथा अपने प्रत्येक बालक बालिकाओं को भगवान के पराक्रम की कहानियां एवं कथा सुनाने का प्रयास हर प्राणी को करना चाहिए।। संस्थान के नितेश आसदैव ने बताया की कल भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा…. कथा समिति में “नारायणदास राजकुमार स्वामी,कुलभूषण इंद्रभूषण स्वामी,मंजुदेवी स्वामी, रुपेश स्वामी,दिलीप कुमार पांडे,मंदिर पुजारी अतुलकुमार शुक्ला, विष्णु पांन्ङे गजेंद्र,,अमित स्वामी, बेबीदेवी सुर्या स्वामी, नितेश आसदेव, देवकिशन गैपाल,आदि सेवा प्रभार संभाले हुए है।।

Author