बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में संचालित नर्सरी (प्री- स्कूल) के छोटे-छोटे बच्चों व बच्चियों ने आज कुलपति प्रो आर पी सिंह के साथ पौधे लगाकर वृहद वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर कुलपति प्रो आर पी सिंह ने बताया की जहां एक और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की न्यूट्रिशन गार्डन में विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों ने 150 फलदार वृक्ष लगाए, वहीं दूसरी ओर आज के ही दिन इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने इंस्टीट्यूट के सर्कल को पौधों से सुसज्जित कर हरा भरा कर दिया और लगाए गए पौधों को नियमित पानी मिले इसकी व्यवस्था करते हुए यहाँ स्प्रिंकलर भी लगाए गए हैं। कुलपति प्रो सिंह ने कहा की राज्यपाल एवं कुलाधिपति के निर्देशों की अनुपालना में दस दिवसीय सघन पौधरोपण कार्यक्रम चल रहा है जो की चार अगस्त तक जारी रहेगा। आज के कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि जहां प्री स्कूल से नन्हे नन्हे बच्चों ने पौधे लगाए वहीं दूसरी ओर देश व राज्य के बाहर से बीकानेर आए अध्ययनरत एमबीए एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक पौधे लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम से नर्सरी की छोटे-छोटे बच्चों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
आज के कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि विश्वविद्यालय के नर्सरी भी है जो की प्रयोगशाला प्ले स्कूल है जहां छोटे-छोटे बच्चे खेल खले में पढ़ना लिखना सीखते है और आज इन्ही छोटे-छोटे बच्चों ने भी पौधा लगाकर हम सभी को पौधरोपण के प्रति सजग किया है यह कहना है डॉ विमला डूंकवाल अधिष्ठाता सामुदायिक सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय का। आज पौधरोपण कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह, डॉ विमला डुंकवाल, निदेशक डॉ पी.एस. शेखावत, डॉ सुभाष चंद्र, डॉ दाताराम, डॉ वीर सिंह, डॉ पी के यादव, डॉ एस आर यादव, डॉ दीपाली धवन, डॉ योगेश शर्मा व ओएसडी इंजी विपिन लड्ढा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।