Trending Now




बीकानेर,बीकानेर का नाम देश-विदेश में गौरवान्वित करने वाली विशिष्ट शख्सियतों के सम्मान हेतु

निर्विकल्प फांउडेशन द्वारा
12 अगस्त को आयोज्य बीकानेर गौरव अवार्ड की वेबसाइट का लोकार्पण शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने सोमवार को किया। बीकानेर स्थित रंगोलाई महादेव मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में डा बी डी कल्ला ने इस समारोह के आयोजकों, सहयोगियों का प्रसन्नता के साथ आभार प्रकट करते हुए कहा कि मरूधरा का नाम रोशन करने वाली डिगनिटिज को मरुभूमि में बुलाकर सम्मानित करने का यह आयाम बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि ये समारोह सभी के लिए यादगार होगा।
फांउडेशन के डायरेक्टर डॉ चंद्र शेखर श्रीमाली के अनुसार होटल गजनेर पैलेस में प्रस्तावित इस अभिनव सम्मान समारोह में समाज सेवी भीखमचंद पुगलिया, बीकाजी ग्रुप, लोटस मोदी डेयरी, जीवन रक्षा हॉस्पिटल, बीकानेर बॉयज स्कूल, बिन्नानी एक्सरे, इत्यादि सहयोगी हैं।
इस लोकार्पण समारोह में गृह विज्ञान कॉलेज की डीन प्रो.विमला डूकवाल, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, सी ए सुधीश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुरेंद्र सिंह भाटी, शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल, डॉ अशोक व्यास, संतोष रंगा, राकेश किराडू, नवीन शर्मा इत्यादि सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। इस अवसर पर डा कल्ला का फांउडेशन के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वेबसाइट बनाने वाले युवक अभिषेक सुराणा को शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने माला पहनाकर एवं ममेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

डा चंद्र शेखर श्रीमाली

Author