Trending Now




बीकानेर, कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से विशेषकर युवा पीढ़ी में देशप्रेम, भाईचारे, सांप्रदायिक सद्भाव जैसे सद्गुणों का विकास होगा।
डाॅ. कल्ला सोमवार को राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राजस्थानी भाषा में तैयार किए गए पोस्टर का रंगोलाई महादेव मंदिर परिसर में विमोचन कर रहे थे। इस अवसर पर डाॅ. कल्ला ने कहा कि हमारा देश अनेकता में एकता के लिए विश्व विख्यात है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक नागरिक देश के सर्वांगीण विकास में अपना हरसंभव योगदान देते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखे।
इस दौरान अकादमी सचिव शरद केवलिया, एमजीएसयू के उपकुलसचिव डाॅ. बिठ्ठल बिस्सा, त्रिलोकी कल्ला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Author