Trending Now




बीकानेर,आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजस्थान सरकार के कला एवम संस्कृति मंत्रालय का उपक्रम राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में संस्कृत दिवस पर दस दिवसीय संस्कृतोत्सव के रूप में विभिन्न आयोजन करेगी |*

*बीकानेर संभाग में ऋग्वेदीय राका वेदपाठशाला के तत्वधान में विद्यालय महाविद्यालय वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए एकल श्लोक पाठ तथा सामूहिक वेद पाठ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 9 अगस्त को दोपहर 3 बजे गोगा गेट बाहर स्थित ऋग्वेदीय ब्राह्मण गायत्री मंदिर में होगा| प्रतियोगिता संयोजक शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व दो प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में नगद राशि प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए जायेंगे | जिस संस्था से सर्वाधिक प्रतिभागी भाग लेंगे उस संस्था को भी सम्मानित किया जाएगा| प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 7 अगस्त तक अपना पंजीयन ऑनलाइन व ऑफलाइन ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला गोगा गेट पर करवा सकते है |*
*पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने बताया की 6 अगस्त से 15 अगस्त तक राजस्थान संस्कृत अकादमी में द्वारा प्रत्येक संभाग में व जयपुर में ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्यक्रमों का आयोजन करेगी आयोजन का उद्देश्य जन जन में संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार व घर घर तिरंगा के साथ राष्ट्र सूक्त के पाठ के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव में राष्ट्र भक्ति जाग्रत करना है |*

Author