बीकानेर,जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की ओर से गठित बीकानेर की साईबर क्राईम रिस्पांस सैल के नाम रविवार को एक ओर उपलब्धी दर्ज हुई है। सैल ने महज चंद घंटो में एक महिला खाताधारी मामूली लापरवाही से फोन-प के जरिये किसी अज्ञात शख्स के बैंक खाते में ट्रांसवर हुई रकम की भरपाई करवा दी। इसके लिये महिला खाताधारी ने साईबर क्राईम रिस्पांस सैल के प्रति कृतज्ञता जताई है। यहा मामला खाजूवाला निवासी रोशनी देवी पत्नी इंद्र चंद से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह रोशनी देवी को अपने किसी परिचित के फोन पे पर 25245 रूपए ट्रांसफर करने थे। ट्रांसफर के दौरान महिला से एक छोटी सी गलती हो गई। उसने मोबाइल नंबर का एक डिजिट गलत डाल दिया। पैसे पहुंचते थे परिचित को और पहुंच गए मध्यप्रदेश के कन्नौज में। रोशनी देवी ने कन्नौज निवासी को फोन मिलाकर सारी जानकारी दी। रूपए लौटाने का आग्रह भी किया। मगर कन्नौज निवासी ने कहा कि वह अकांउट चैक करके बताएगा। बाद में उसका लालच जाग गया और उसने पैसे लौटाने से साफ इंकार कर दिया। रोशनी देवी ने साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल से संपर्क कर सारी बात बताई। प्रभारी सीआई रमेश सर्वटा ने बताया कि महिला की मदद के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की गई और तीन घंटे में ही सफलता मिल गई। सीआई ने बताया कि पीडि़ता का एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है जो फोन पे से लिंक है। पैसे ट्रांसफर भी कन्नौज निवासी के फोन पे पर ही हुए। कन्नौज निवासी को जब सारी बात पता चला तो उसकी नीयत खराब हो गई। उसने फोन पे से ये पैसे अपने गूगल पे पर ट्रांसफर कर लिए और वहां से बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। उसका गूगल पे अकाउंट किसी अन्य बैंक अकाउंट से लिंक था। सैल सदस्य कांस्टेबल रामबख्श को रूपए रिफंड करवाने का टास्क दिया गया था। उसने तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए बैंक ट्रांजेक्शन व यूपीआई ट्रांजेक्शन को ट्रेस करते हुए सारी डिटेल्स पता कर ली। अंतिम रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा बीकानेर के मैनेजर भवानी सिंह ने सैल की काफी मदद की। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए सारी सूचनाएं उपलब्ध करवाई। तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए कन्नौज निवासी के अकाउंट में पैसे होल्ड करवाए दिए। तीन घंटों में महिला को पैसे रिफंड भी हो गए।
Trending Now
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- दंडवत करते हुए देशनोक करणीमाता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है अनिल धुपड़ सोनी
- 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो 19 वर्षीय छात्र वर्ग का आयोजन-राउमावि,नौरंगदेसर
- आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की ईलाज में वसुंधरा हॉस्पीटल द्वारा लापरवाही बरतने से हुए देहावसान की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग,बिहारी बिश्नोई