बीकानेर,हसनैन पब्लिक चेरिटबल ट्रस्ट प्रबंधन कमेटी द्वारा गजनेर रोड स्थित ट्रस्ट परिसर में e लाइब्रेरी का उदघाटन वरिष्ठ समाजसेवी पीर सय्यद आमीन शाह ,हाज़ी मोहम्मद ज़फ़र भाटी और समाज सेवी मोहम्मद यूनुस छींपा ने फ़ीता काटकर किया ।
समारोह की अध्यक्षता सय्यद अनवर अली एडवोकेट ने की ।
ट्रस्टी गणों द्वारा लाइब्रेरी के नेक कार्य में भामाशाह हाज़ी मोहम्मद यूनुस छींपा और हाज़ी सिराजूंदीन क़ादरी को माला साफा , स्मृति चिनह, शाल से सम्मानित किया गया ।
इसके अलावा दाऊदसर सरपंच शफी मोहम्मद और पार्षद प्रतिनिधि अकबर अली खादी , डॉक्टर अनवर खान का भामाशाह के रूप में सम्मान किया गया ।
ट्रस्ट के चेयर मेन पीर सय्यद ज़फ़र शाह ने कहा कि आज समाज में शिक्षा की आवश्यकता है ।लाइब्रेरी से होनहार विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में मदद् मिलेगी । उन्होंने आगामी छात्रावास बनाने की योजना बतायी ।
प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सय्यद अख़्तर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सय्यद अख़्तर अली ने कमेटी के अब तक किए गये कार्यों का लेखा जोखा दिया ।
ट्रस्ट के सचिव अब्दुल वाहिद और हाज़ी नवाब खान ने 32 सीटर लाइब्रेरी का विस्तार होगा जिसमें
ए सी, वॉटरकूलर ,वाई फाई सब सुविधाएँ है । और उन्होंने अब तक किए गये ट्रस्ट के कार्यों को विस्तार से बताया और शीघ्र शिक्षा के क्षेत्र में और नयी योजनाएँ संचालित करने की रूपरेखा बतायी ।
एडवोकेट ट्रस्टी अनवर अली सय्यद ने बताया कि विधायक कोटे से 25 लाख की राशि से शीघ्र हॉल का निर्माण शुरू होगा ।उन्होंने बी ड़ी कल्ला साहब का धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर ट्रस्टी शेरू शाह , अनवर दाऊदी , बाबू भाई ग़ुलाम मुस्तफ़ा ,नासिर सुलेमानी , ठेकेदार माशूक़ अली , रफ़्तार खान , मोहम्मद सलीम परिहार , पार्षद आज़म अली , यूनुस अली , डॉक्टर अबरार पंवार ,अमजद अब्बासी , फ़िरोज़ भाटी , उम्रदराज खान , पत्रकार रमज़ान मुग़ल ,जावेद सिद्दीक़ी ,अशरफ़ उस्ता, महबूब रंगरेज, सलावत खान , लियाक़त अली ठेकेदार ,मंज़ूर अली , तहिर अज़ीज़ ,
आदि उपस्थित थे ।
मंच का संचालन ट्रस्ट के सचिव अब्दुल वाहिद ने किया ।
सचिव हाज़ी नवाब खान ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया ।