Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं “श्रीमती रामादेवी स्वामी देवीलाल स्वामी” नारायणदास स्वामी परिवार द्वारा “श्रीदेवीलाल स्वामी की स्मृति” मे श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का वाचन बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के मुखारविंद से हो रहा है। संस्थान के नितेश आसदेव ने बताया।की”हनुमान हत्था नगर निगम के सामने स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर” में बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के मुखारविंद से भव्य श्रीमद् भागवत कथा वाचन किया जा रहा हे। दुसरे दिवस भागवत का पूजन पंडित चुन्नीलाल शास्त्री द्वारा वैदिक विधि विधान से “कथा के यजमान राजेश कुमार लक्ष्मी देवी स्वामी ओर राजकुमार स्वामी धर्मपत्नी पार्वती देवी स्वामी परिवार द्वारा करवाया गया। कथा समिति में “नारायणदास राजकुमार स्वामी,कुलभूषण इंद्रभूषण स्वामी,मंजुदेवी स्वामी, रुपेश स्वामी,दिलीप कुमार पांडे,मंदिर पुजारी अतुलकुमार शुक्ला, विष्णु पांन्ङे गजेंद्र,,अमित स्वामी,नितेश आसदेव, देवकिशन गैपाल सेवा प्रभार संभाले हुए है।। दुसरे दिवस की कथा मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने सुतजी महाराज को 88 हजार रिषि मुनियो को नैमिषारण्य मे कथा प्रसंग, ओर कलियुग मे मरने वाले जीव का जल्दी कल्याण केसे करे,सुतजी द्वारा सबको कल्याण हेतु प्रश्नो के निवारण करने की कथा, तत्पश्चात शिव द्वारा पार्वती को अमर कथा श्रवण करवाने का प्रसंग, भगवान शुकदेव का प्राकट्य की कथा,राजा जनक द्वारा सुखदेव की काम क्रोध मद मोह की परीक्षा लेने की कथा वृतांत हैं। तत्पश्चात महाभारत की अंतिम घटनाओ की कथा,उत्तरा के गर्भ की रक्षा, परीक्षित जन्म ओर कुन्ती कृष्ण की कथा आदि प्रसंगो की विस्तृत व्याख्या कर सुनाई। बालसंत ने कहा कि कलियुग मे भागवत आध्यात्मिक रस वितरण की सार्वजनिक प्याऊ है। जिसे श्रवण पान कर बङे बङे अमलात्मा महात्माओ मोह से मुक्त हुवे है। समस्त वेद पुराणो का तिलक बतलाया है श्रीमद्भागवत को।

Author