बीकानेर,ट्रस्ट में समाज के भामाशाहों की मदद से होनहार छात्रों के लिए 32 सीटर e-लाइब्रेरी का निर्माण किया है । जिसमें फ़्री WiFi और गाईडर वेंटिलेशन , वॉटर कूलर की व्यवस्था की गयी है ।
फ़ीस शुल्क 250/-प्रतिमाह रखा गया है और 1 लाख 80 हज़ार रुपय ट्रस्ट की तरफ़ से खर्चा किया गया और 1 लाख 50000 रुपय ट्रस्ट की प्रबंधकारिनी के भामाशाह सदस्यों द्वारा वहन की गयी है ।
कुल 3 लाख 30000 रूपय खर्च किया गया है ।
इसके अलावा इसके पास वाले एक हॉल में अतिरिक्त 50 छात्रों की बैठ कर पढ़ने की व्यवस्था भी की गयी है ।
लाइब्रेरी का उद्घाटन ट्रस्ट अध्यक्ष और प्रबन्धकारिणी अध्यक्ष द्वारा 31 जुलाई रविवार को सुबह 10;30 बजें किया जाएगा ।
जिसमें सभी ट्रस्टी और प्रबंधबकारिनी के सदस्यों को आमंत्रित किया है ।
ट्रस्ट के प्रबंधबकारिनी के अध्यक्ष सय्यद अख़्तर अली ने बताया सर्वसमाज के लिए ये e लाइब्रेरी समाज के होनहार और ज़रूरतमंद तबक़े के लोगों के लिए प्राथमिकता के साथ शुरू की गयी है ताकि शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके ।
मीटिंग में हाजी नवाब खान , अब्दुल वाहिद , नासिर सुलेमानी , मोहम्मद सलीम परिहार , माशूक़ अली , आमीन शाह ठेकेदार , उम्रदराज़ खान , बरकत सरपंच , समीर खान , जावेद सिद्दीक़ी , फ़िरोज़ भाटी , अशरफ़ उस्ता , यूनुस पार्षद , अमजद खान अब्बासी , साबिर गोल्डी , आदि उपस्थित थे ।