Trending Now












बीकानेर,राजस्थान पुलिस के जवान जनता की सुरक्षा के साथ साथ, रक्तदान से उनके जीवन को भी संवार रहे है। शनिवार सुबह जीवन ज्योति ब्लड बैंक में नयाशहर थाना बीकानेर के कानिस्टेबल रामेश्वर बिश्नोई ने अपने जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर पूर्णत: चरितार्थ की। रामेश्वर बिश्नोई, जो कोलायत क्षेत्र के अग्रणी किसान नेता हुकमाराम बिश्नोई के पुत्र है। वर्तमान में हुकमाराम जी उप जिला प्रमुख प्रतिनिधि का दायित्व निभा रहे है।

रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों में बीकानेर सीओ सिटी दीपचन्द सहारण, सहायक उप निरीक्षक महावीर सिंह राजवी, हेड कानि. जगदीश जी और कानि. मनोज पूनिया, मुखराम जाखड़, नरेश स्वामी पूनिया, रामनिवास, कैलाश आदि ने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। रामेश्वर बिश्नोई को इस रक्तदान शिविर के लिए सहकर्मी कानि. रक्तमित्र मुखराम जाखड़ ने प्रेरित किया और सुबह 10 बजे से ही जीवन ज्योति ब्लड बैंक में युवा रक्तवीरों का तांता लग गया।
कुल 65 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया। जिसमें से 51 रक्तवीरों ने अपना रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाया।
इस दौरान रक्तमित्र इन्द्र कुमार चाण्डक, विक्रम इछपुल्याणी, घनश्याम ओझा, रामकिशन लेघा, मुकुन्द ओझा, मुकुल डागा, चंचल शर्मा, अमरनाथ तिवाड़ी और ब्लड बैंक के डॉ कमल सक्सेना, जयप्रकाश मूंधड़ा आदि उपस्थित रहें।

Author