बीकानेर,जस्टिस एम एम श्रीवास्तव राजस्थान हाइकोर्ट ( Rajasthan High Court ) के चीफ जस्टिस होंगे। केंद्र की तरफ से य़ह आदेश जारी कर दिया गया है। ये आदेश 2 अगस्त से लागू होंगे। वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस एस शिंदे का कार्यकाल 1 अगस्त को समाप्त हो रहा है।जिसके बाद 2 अगस्त से एम एम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की कुर्सी पर बैठेंगे। बता दें कि इससे पहले एम एम श्रीवास्तव को 7 मार्च को राजस्थान हाईकोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।
कौन हैं जस्टिस एम एम श्रीवास्तव
राजस्थान हाईकोर्ट ( rajasthan High Court ) के नियुक्त किए गए चीफ जस्टिस एम एम श्रीवास्तव का पूरा नाम मनिन्द्र मोहन है। इनका जन्म बिलासपुर में 6 मार्च 1964 को हुआ था। उन्होंने आर लॉ कॉलेज से कानूून की पढ़ाई की। 5 अक्टूबर 1987 को मध्य प्रदेश के जबलपुर बार काउंसिल से रजिस्ट्रेशन के बाद राजगढ़ जिला कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे। इसके बाद उन्होंने 31 जनवरी 2005 को उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे। 31 जनवरी 2005 को उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का सीनीयर एडवोकेट मनोनीत किया गया।
इसके बाद उन्हें 10 दिसंबर 2009 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जज भी नियुक्त किया गया। इसके बाद 18 अक्टूबर अक्टूबर 2021 को उनका तबादला छतातीसगढ़ से राजस्थान हाइकोर्ट में किया गया। इस वक्त राजस्थान में वे सबसे वरिष्ठ जज हैं। इसके अलावा वे देशभर के हाईकोर्ट के जजेस में वरिष्ठता में चौथे क्रम पर हैं।