Trending Now




बीकानेर,संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा बीकानेर संभाग ,बीकानेर, प्रकाशचंद्र जाटोलिया एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी रा बा उ मा वि सूरसागर बीकानेर श्री हरिप्रसाद राणा की आज सेवानिवृति के उपलक्ष में राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) जिला बीकानेर एवं रा बा उ मा वि सूरसागर बीकानेर द्वारा सामूहिक रूप से सेवानिवृति सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

आज के आयोजित सम्मान समारोह में संगठन एवं विद्यालय परिवार द्वारा श्री प्रकाशचंद्र जाटोलिया व श्री हरिप्रसाद राणा का शॉल ओढ़ाकर श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया। इससे पहले बीकानेर जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्य महोदय द्वारा श्री जाटोलिया एवं श्री राणा को माला एवं शॉल व प्रस्सति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्री राणा के परिवारजनों द्वारा भी आगंतुक तमाम अधिकारियों एवं मेहमानों का शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) द्वारा देय श्री जाटोलिया के अभिनंदन पत्र का संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हेमाराम गहलोत व श्री हरिप्रसाद राणा को देय प्रमाण पत्र का श्रीमति नीलम शर्मा द्वारा वाचन किया गया। ततपश्चात संगठन के पदाधिकारियों द्वारा दोनों अधिकारी महोदयों को सम्मानस्वरूप अभिनंदन पत्र भेंट किया गया अभिनंदन समारोह पश्चात सभी मेहमानों , संगठन के सदस्यों एवं विद्यालय परिवार के लिए सामूहिक भोजन के बाद विद्यालय प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। आज के समारोह का सफल संचालन दीनदयाल जनागल ने भवानी शंकर बाणिया एवं साजिद अहमद के सहयोग से किया। आज के सम्मान समारोह में मुख्य आकर्षण श्री प्रकाश चंद्र जाटोलिया एवं श्री हरिप्रसाद राणा के अलावा सहायक संयुक्त निदेशक श्री राजेश जोशी, नवाब अली रमेश जोईया मदन लाल परिहार मूलचंद अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रा शि श्री अशोक सोलंकी निदेशालय बीकानेर से श्री संजीव कुमार पंवार योगेश व्यास अविनाश व्यास, प्रधानाचार्य श्री योगेश्वर कुमार साध श्री नरेन्द्र कुमार सोनी श्री रामदास सान्याल,श्री रामावतार व राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के मोडाराम कड़ेला भगवान सहाय मीणा हेमाराम गहलोत रोहितास कांटिया चुन्नीलाल ईनानीया साजिद अहमद भवानी बाणिया भँवतलाल परिहार पूराराम बरोड़ चेतराम बालान विद्यालय स्टाफ एवं शिक्षा विभाग सैकड़ों अधिकारी कर्मचारियों के साथ श्री हरिप्रसाद राणा के परिवारजन एवं रिश्तेदारगण उपश्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थाप्रधान श्री दिलीपकुमार हर्ष ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया एवं राणा परिवार का आभार व्यक्त किया।

Author