Trending Now












बीकानेर,आज तेरापंथ भवन ( उपरलो ) श्रीडूंगरगढ़ में विद्युत विभाग द्वारा बिजली महोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान गिरधारीलाल महिया विधायक श्रीडूंगरगढ़, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती सावित्री देवी गोदारा प्रधान पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़, श्री मानमल शर्मा नगपालिका अध्यक्ष श्रीडूंगरगढ़ सहित अनेक अन्य जन उपस्थित रहे ।सरकार की योजना उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पर पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी किए गये चलचित्रों को दिखाया | इस योजना में केंद्र व राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया गया। अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मीणा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत- 808 विद्युत कनेक्शन सौभाग्य योजना के अन्तर्गत -463 विद्युत कनेक्शन जारी किये गये । शहरी क्षेत्र में JPDS योजनान्तर्गत 33 केवी GSS का निर्माण , , 24 नये ट्रांसफार्मर 54 टॉवर 8770 मीटर 11 केवी लाईन 200 मीटर 33 केवी लाइन का कार्य किया गया । विधायक महिया ने इन योजनाओं में किए गये कार्य कार्य के लिए सरकार व विद्युतविभाग की सराहना की। कार्यक्रम में श्री मनसाराम मीणा ( संभागीय मुख्य अभियंता श्री राजेन्द्र मीणा ( अधीक्षण अभियंता श्री विष्णु मैथी ( अधिशाषी अभियंता व सभी सहायक अभियंता , कनिष्ठ अभियंता व बिजली विभाग , 3 सभी कर्मचारी मौजूद रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन श्री ओमनाथ सिद्व ( वाणिज्य सहायक प्रथम ) ने किया । कार्य योजनाओं में किये कार्यों की सराहना की गई।

Author