बीकानेर,डूंगर महाविद्यालय में भगत सिंह छात्रावास को शुरू करने की मांग को लेकर एनएसयूआई का धरना आज दूसरे दिन बारिश के बीच में भी जारी रहा। बड़ी संख्या में छात्र छात्रावास शुरू करने की मांग का समर्थन कर रहे हे। इस सम्बंध में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुंदर बैरड़ ने बताया कि छात्रों की छात्रावास शुरू करने की मांग लम्बे समय से चल रही है लेकिन कॉलेज प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते लोकतांत्रिक तरीके से एनएसयूआई अब छात्रों की आवाज बनकर मैदान में है। बैरड़ ने बताया कि हम छात्राों के साथ है। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक बुडिय़ा ने बताया कि छात्राों की मांग को लेकर हम हर पल मैदान में डटे रहेंगे और आगे रणनीति के तहत आंदोलन करने में भी एनएसयूआई के कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे। हम छात्राों की मांग पर अडिग़ है और छात्रावास शुरू नहीं होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
धरने मे मोजुद छात्र अशोक मेघवाल, राजेश ग़ोदरा , गणेश गोरछिया , गिरधारी कुकना , बजरंग कुकना ,सुरेन्द्र गोदारा ,धर्मेन्द्र जाट , पूनम , विकास मुंड ,नीरज ओझा ,किशन ज्यानी ,हडमान कुकना , मनीष सारण , ओमप्रकाशभादु , मनीष डुडी , जसपाल लेघा आदि छात्र उपस्तित थे ।।