बीकानेर,आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष में मानसिक रोग विभाग, पी. बी. एम. चिकित्सालय में पौधारोपण का कार्यक्रम दिनांक 28.07.2022 को प्रातः 7:30 बजे रखा गया। जिसमें सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज व पी.बी.एम. चिकित्सालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. मोहम्द सलीम की उपस्थिति में विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीगोपाल गोयल ,आचार्य डॉ. हरफूल सिंह बिश्नोई, सहायक आचार्य डॉ. राकेश कुमार गढवाल, डॉ निशान्तच चौधरी, डॉ संगीता हटिला, रेजिडेन्टस, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ० अन्जू ठकराल व रेजिडेंट डॉक्टर राधेश्याम डॉ राकेश डाँ परनीत डाँ बृजरानी डाँ ईशा डाँ डिंपल ओझा समस्त स्टाफ अजय स्वामी, रविन्द्र सक्सैना, लालचन्द, नेमीचन्द, दीपक, गोयल, सुनील, गोपाल, सुमन, शारदा, मन्जू, गंगाजल, भूराराम, व प्रवीण, मेवा सिंह, प्रेमरतन, सुनील कुमार आदि के सहयोग से मानसिक रोग विभाग के परिसर में पौधो 25 (अशोक, बकेन, गुलमोहर, करन्ज) का रोपण किया गया और प्रकृति को संरक्षित करने का वचन लिया गया और संदेश भी दिया गया कि हर व्यक्ति प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दे।
विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ० श्रीगोपाल ने बताया कि पेड जीवनदायी ऑक्सीजन देते हैं कितना दुखद है कि हम प्रौधोगिकी के इतने आदी हो गए है कि हम अपने प्रर्यावरण पर होने वाले हानिकारक प्रभावों की अनदेखी करते है। न केवल प्रौधेगिकी का इस्तेमाल प्रकृति को नष्ट कर रहा है बल्कि यह हमें उससे अलग भी कर रहा है। पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ो का महत्वपूर्ण योगदान है अतः हर व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए।