Trending Now




बीकानेर,नगरीय क्षेत्र से सटी गंगा शहर गोचर की चार दिवारी का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। आबादी के पास में यहां गोचर पर आए अतिक्रमण की समस्या से दीवार बनने से निजात मिलेगी। इस से पहले गोचर संयुक्त समिति में देवी सिंह भाटी के गोचर रक्षा आंदोलन के दौरान सरेह नथानिया गोचर गोचर की चार दिवारी का जन सहयोग से सराहनीय कार्य हुआ है। शेष काम चल रहा है। महामंडलेश्वर सरजूदास जी महाराजा के ईंट पूजन के साथ दीवार निर्माण का काम शुरू हुआ। कमोबेश आधा किलोमीटर दीवार बन गई है। गंगा शहर में करीब साढ़े चार किलो मीटर आबादी की तरफ दीवार बनाना प्रस्तावित है। इसके बाद भीनासर गोचर जहां अतिक्रमण की समस्या है दीवार बनाई जानी है। गंगा शहर गोचर के संरक्षक बंशी लाल तंवर ने बताया कि।सुजानदेसर गंगाशहर गोचर की दीवार अपनी गति से आगे बढ़ रही है। इसमें पूरा जन सहयोग मिल रहा है। पूर्व में देवी सिंह भाटी की अध्यक्षता में संयुक्त गोचर विकास समिति में महावीर रांका, नव रतन डागा समेत कई लोगों दीवार निर्माण के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की थी। गोचर विकास और समस्याओं को लेकर मीरा बाई मंदिर में संयुक्त गोचर विकास समिति की बैठक भी महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज के सानिध्य में बैठक भी हुई।इस बैठक में विभिन्न नीतिगत निर्णय लिए गए।

Author