बीकानेर, दौरे पर आए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने आज शहर की समस्याओ को लेकर अधिकारियो के साथ सिटी राउंड किया और समस्याओ को जाना। मंत्री धारीवाल ने सूरसागर झील, रतन बिहारी पार्क में मल्टी स्टोरी पार्किंग के साथ रेलवे फाटकों की समस्या को नजदीक से देखा और अधिकारियो से चर्चा की।
https://youtu.be/FNbhH-h_Z94
उन्होंने कहा की सूरसागर झील के विकास के लिए एक प्लान बनाएगे वही बरसो पुराणी रेलवे फाटकों की समस्या का समाधन भी यह सरकार करेगी। रेलवे फाटकों की समस्या के निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिको ने भी मंत्री से अंडर पास के स्थान एलिवेटेड रोड या फ्लाई ओवर बनाने की मांग रखी उन्होंने कहा बारिश के चलते शहर का पानी इसी क्षेत्र में आता है ऐसे में अंडर पास बनाया जाता है तो लोगो को फायदा नहीं मिलेगा।