
बीकानेर के पाँचू से खबर,SHO विकास बिश्नोई को दी गयी विदाई,एक सादा समारोह में पुलिसकर्मियों ने अपने अधिकारी को किया विदा,थाना परिसर में आयोजित किया गया कार्यक्रम,विकास बिश्नोई ने अपने कार्यकाल के दौरान मादक पदार्थों पर शिकंजा कसा था,जिले के महत्वपूर्ण सदर थाने का कल कार्यभार ग्रहण करेंगे बिश्नोई,विकास बिश्नोई के विदाई कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के सरपंच,जनप्रतिनिधि, समाजसेवी ओर गणमान्य लोग रहे शामिल,बिश्नोई की आमजन में एक शांत और मिलनसार अधिकारी के रूप में ग्रामीण कर रहे याद











