
बीकानेर के नोखा से ख़बर,हिमटसर गाँव में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला,सीआई ईश्वर प्रसाद की टीम को मिली सफलता,ढाणी में सो रहे रामेश्वर बिश्नोई की ढाई माह पहले की गई थी हत्या,पुलिस ने वारदात के बाद फरार हुए मुख्य अभियुक्त शिवनारायण बिश्नोई को किया गिरफ्तार,
आपसी रंजिश के कारण हुई थी हत्या,पकड़ा गया मुलजिम नागौर जिले के कँवलीसर गांव निवासी,वारदात में शामिल फरार बदमाशों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही,पुलिस की टीम में SI भोलाराम, ASI सौभाग्य सिंह, HC बलवान सिंह सहित अन्य जवान रहे शामिल