Trending Now




बीकानेर,राजस्थान विधानसभा चुनाव अभी सवा साल दूर है लेकिन सियासी पार्टियों ने अभी से अपनी चुनावी सरगर्मिया तेज कर दी है। राजस्थान में अब कांग्रेस,भाजपा,बसपा और आम आदमी पार्टी के अलावा लोजपा ने अपना जनाधार मजबूत करने की रणनीति पर मंथन शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में बुधवार को लोजपा के बीकानेर जिलाध्यक्ष रमजान मुगल ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सासंद चिराग पासवान के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया। लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आव्हान किया कि राजस्थान में लोजपा अपने सदस्यता अभियान का आगाज बीकानेर से करेगी। इसके लिये आगामी माह बीकानेर में लोजपा का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सांसद शामिल होगें। सम्मेलन की तैयारी का जिम्मा लोजपा के राजस्थान प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार और बीकानेर जिला अध्यक्ष रमजान मुगल को सौंपा गया है। दिल्ली प्रवास के दौरान रमजान मुगल ने लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को राजस्थान के ताजा सियासी हालातों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रति प्रदेश की जनता में रोष की लहर व्याप्त है,भाजपा गुटबंदी में उलझी हुई और बसपा अपना जनाधार गंवा चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी प्रदेश में दस्तक देने की तैयारी कर रही है।

Author