Trending Now




बीकानेर,हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पूरे भारत में जोश और हर्षोल्लास से मनाया जाता है। 1999 में कारगिल युद्ध हुआ जिसमें भारत ने अभूतपूर्व विजय प्राप्त की। आज बीकानेर में इस विजय दिवस को पब्लिक पार्क के शहीद स्मारक स्थल पर दीप जलाकर मनाया गया ।इस कार्यक्रम में बीकानेर हिमालय परिवार की डॉ सुधा शर्मा ने कारगिल विजय दिवस पर बोलते हुए कारगिल की यादें यादें ताजा करवा दी एवं श्री शिव कुमार जी वर्मा द्वारा तेज और ओज से भरा गीत गाकर सभी को रोमांचित कर दिया। हम सभी हिमालय परिवार के सदस्य आज विजय दिवस को हर्षोल्लास से मनाते हुए सभी शहीदों को याद करते हैं और उन्हें प्रणाम करते हैं ।आज ही के दिन डॉ सुषमा अध्यक्ष हिमालय परिवार जो कि 50 प्लस एक्सपिडिसन में भाग ले रही है । जिसका नेतृत्व सुश्री बचेंद्री पाल कर रही है उन्होंने 8 मार्च 2022 को अपनी एक्सपीडिशन की यात्रा प्रारंभ की थी । आज कारगिल विजय दिवस के दिन कारगिल में समाप्त की । लगभग 4:30 बजे के आसपास फोन पर बात हुई उन्होंने इस विजय दिवस की पूरी गाथा को बहुत ही रोमांचित तरीके से बताया । जय श्री राम

Author