Trending Now

बीकानेर,दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाले जा रहे पैदल मार्च के दौरान राहुल गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर रोष जताया। जिलाध्यक्ष सुन्दर बैरड की अगुवाई में डूंगर महाविद्यालय के सामने जाम लगाया और टायर फूंककर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैरड ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से दिल्ली में पैदल मार्च निकाल रहे थे और केन्द्र सरकार के इशारे पर उन्हें गिरफ्तार करना लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है। उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की हरसंभव प्रयास कर रहा है। लेकिन क ांग्रेस जनता की आवाज को उठाने में पीछे नहीं हटेगी। जिस तरह केन्द्र सरकार जांच एजेन्सियों के दम पर विपक्ष को डरा रही है। कांग्रेस उसका डटकर मुकाबला करेगी और भाजपा की तानाशाहपूर्ण नीति का विरोध करने के लिये सड़को पर उतरेगी। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अशोक बुडिया सहित अनेक जने शामिल रहे।

Author