
जयपुर रीट परीक्षा देने आए एक युवक के बैंक खाते से छह लाख रुपए किसी ने निकाल लिए। इससे पहले उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था और मोबाइल चोरी करने के बाद पेटीएम का पासवर्ड क्रेक किया गया और रुपए निकाल लिए गए। बजाज नगर थाने में पीडित ने केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बजाज नगर पुलिस ने बताया कि सीकर रोड निवासी राहुल कुमार रविवार 24 जुलाई को बजाज नगर इलाके में स्थित बरकत नगर क्षेत्र में राजवंश स्कूल में परीक्षा देने आया था। राहुल ने अपने स्कूटर को स्कूल के सामने पार्क कर दिया था। परीक्षा में जाने से पहले उसने स्कूटर में अपना पर्स, मोबाइल फोन और सरकारी दस्तावेज रखे थे। परीक्षा देकर लौटा तो स्कूटर की डिक्की टूटी मिली। मोबाइल और पर्स गायब था। पर्स से डीएल, राहुल उसके पिता और भाई का एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज थे। किसी ने मोबाइल का लॉक तोड़ एटीएम और पेटीएम के जरिए छह लाख रुपए निकाल लिए। इसकी सूचना जब बजाज नगर पुलिस को दी तो पुलिस भी हैरान रह गई। बाद में सोमवार शाम इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले रीट परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई थी। सोशल मीडिया पर रीट परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा के बाद वायलर हुआ था। इसे लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को घेरा था। सोशल मीडिया पर रीट परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा के बाद वायलर हुआ था। इसे लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को घेरा था।