Trending Now




शेरेरा,भारतमाला सड़क परियोजना एनएच754K पर शेरेरा में इंटरचेंज कट पॉइंट की मांग को लेकर चल रहा धरना चौथे दिन भी जारी रहा।। जिसको आज स्थानीय विधायक सुमित गोदारा ने अपना समर्थन दिया और कहा कि क्षेत्र के गांवों का भविष्य इस सड़क से जुड़ा हुआ है इस पर कट पॉइंट मिल जाने से यहाँ का भविष्य बदल जायेगा।।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपके साथ हर मुकाम पर साथ खड़े रहेंगे।।
*प्रतिनिधि मंडल मिला जिले के आला अधिकारियों से*
धरना स्थल से सीताराम सियाग ने बताया कि आज हमारा प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन के कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, बीकानेर एसपी से मिला जिसमें चारों ग्राम पंचायतों के सरपंच शेरेरा के भगीरथ गोदारा, बड़ाबास के सुखराम गोदारा, राजेरा के महेंद्र गोदारा, हेमेरा के गणपत गोदारा, कोजूराम सारस्वत, कतरियासर सरपंच सुरजाराम ज्याणी, बम्बलू सरपंच हेतराम कुकणा, रामसर सरपंच महेंद्र कस्वां, बम्बलू के रामकिशन भाई जी कुकणा आदि साथ रहे।।
*धरना स्थल पर इन्होंने किया सम्बोधित।।*
धरना स्थल पर आज आस पास के गांवों के हजारों लोग जुटे जिनको अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया जिनमें पूर्व सरपंच रामनिवास खीचड़, तोलाराम जांगू, डूंगरराम ज्याणी, परमेश्वर सारस्वत,पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत,पुनीत स्वामी, सुरेश पुगलिया, प्रभुराम मुण्ड, रामकिशन बुड़िया, हंसराज गोदारा,सत्यनारायण जाट,मदन मुण्ड,रामगोपाल मुण्ड,मूलाराम गोदारा,मोहन सारस्वत, भगीरथ शर्मा,रामगोपाल सारस्वत,शंकर ज्याणी, लालूराम गोदारा, विजय पुगलिया, छोटूराम नाई, गणेश गोदारा, मरुप्रदेश के जेठाराम गोदारा, पूनम गोदारा, भैरुदान भादाणी, आदि मौजूद रहे।।

Author