बीकानेर,आज राजकीय डूंगर महाविधालय बीकानेर में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुन्दर बैरड के नेतृत्व में भगतसिंह छात्रावास शुरू करने के लिए ज्ञापन दिया ! बेरड़ ने कहा कि दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को को यहां शहर में रूम लेकर रहना पड़ता है जिसका किराया अधिक होता है जिसका किराया देने में समर्थ नहीं है जिसके कारण वह पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं ओर छात्रावास का भवन एकदम बना हुआ हे महाविधलय प्रशासन इसे सुरु नही करना चाहता हे अगर समय रहते यह हमारी माँग नही मानी तो इसके लिए अनिश्चितक़ालीन धरना करेंगे !
पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक बुड़िया ने बताया कि यह छात्रावास पिछले कई सालों से बंद पड़ा है जिसके कारण विद्यार्थियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इस समस्या का निस्तारण करने के लिए उपाचार्य को 2 दिन का समय दिया गया हे ।
इस इस दौरान गिरधारी कूकना, गणेश गोरछिया ,मनोज मूंड़ ,सुनील भार्गव ,आशीष मांझु,साजिद खान,अनिल बिश्नोई , किशन ज्यानी , रामनिवास , ओमप्रकाश कुकना , भगवानसिंह , विरेंद्र बिशनोई ,देवीलाल , भवानी सायच आदि छात्र उपस्थित रहे !