बीकानेर सर्राफा समिति और यूपीआई कंपनी ने बीकानेर मरुधर होटल में ज्वेलरी का सेमिनार का आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया कि बीकानेर के सर्राफा व्यापारी होने वाले दिल्ली में एजुकेशन में कैसे भाग ले पाएंगे और उनको क्या-क्या करना पड़ेगा और उनकी कोई समस्या होती है तो उससे कैसे समाधान किया जा सकता है यह बताया गया।
बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी(बच्चू बाबू) ने बताया कि यह कंपनी अलग-अलग शहरों में प्रदर्शनी लगाती है जिसमें बीकानेर के व्यापारी उसमें कैसे भाग लें सकते है यह विस्तार से समझाया गया।
इससे पहले पूर्व सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे बजरंग लाल सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की उनकी दितीय पुण्यतिथि थी सर्राफा व्यापारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी(बच्चू बाबू) सचिव कैलाश सोनी महेश सोनी समिति के मीडिया प्रभारी गोवर्धन सोनी श्यामसुंदर सोनी श्याम शहरी,महावीर सोनी आदि सर्राफा पदाधिकारी मौजूद रहे।
सिटी कोतवाली सर्राफा मार्केट के शिवनारायण सोनी ने सर्राफा व्यापारियों को होने वाली परेशानियों को लेकर चर्चा की सबसे बड़ी परेशानी हॉलमार्किंग सेंटर को प्रदूषण मुक्त लाइसेंस नहीं मिलना है यह सरकार की हठिता है।
कार्यक्रम में जोधपुर सर्राफा समिति के नवीन सोनी स्टेट प्रेसिडेंट इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ सराफा ने किया।