बीकानेर,नकली नोटो के खिलाफ प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही का दावा करने वाली बीकानेर पुलिस ने इस मामले मैं बड़ा खुलासा किया है।इस संबंध मैं रेंज आईजी ओमप्रकाश ने कोटगेट थाने मैं प्रेसवार्ता कर जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि यह गिरोह का नेटवर्क पूरे देश मैं फैला हुआ है। ये लोग हवाला के जरिए नकली नोट भेजते थे। नकली नोट को खपाने के लिए यह गिरोह बड़े ही शातिराना अंदाज मैं पहले हवाला कारोबारियों को फोन कर अपने जाल मैं फांसते थे। फिर नोटों की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट रखकर बीच में नकली नोट रखकर रकम की डिलीवरी अपना फोन बंद कर लेते थे।पुलिस को इनके पास सैकड़ों फर्जी सिम मिली है। हवाला व्यापारियों से गिरोह का मुख्य सरगना चम्पालाल शर्मा व्हाट्सअप कॉल करके सम्पर्क करता था।
https://youtu.be/lF2VmX1ZMgY
एक बार पार्टी को विश्वास मैं लेकर नोटों की डिलीवरी पॉलीथिन मैं पैक करके देते थे।पार्टी द्वारा ज्यादा सवाल जवाब करने पर ये लोग डिलीवरी देने से मना कर देते थे।डिलीवरी होने के बाद व्यापारी से मिली असली मुद्रा में से ये अपना हिस्सा बांट लेते थे। पुलिस ने बताया है कि यह गिरोह आज तक करोड़ों रूपए के नकली नोट भारतीय बाजार में चला चुका है। पुलिस पिछले काफी समय से इस गिरोह की गतिविधियों पर पुलिस की नजर थी कल देर रात गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस गिरोह के सभी सदस्य मंहगे व बड़े शौक रखने वाले है। जो कि महंगे कपड़े,पहनना,बड़ी गाडिय़ा,महंगी होटलों में ठहरना,जुआ सट्टा आदि करते थे।