
बीकानेर,स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रोटरी क्लब, बीकानेर निःशुल्क कोविड वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन आगामी रविवार, 24 जुलाई, 2022 को कर रहा है। शिविर केन्द्र सरकार द्वारा अधिकृत सभी उम्र के लोगों को आवश्यक वैक्सिनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए बूस्टर डोज 15 से 18 वर्ष या 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए भी पहली अथवा दूसरी डोज लगाई जाएगी। शिविर रोटरी भवन, सादुलगंज, बीकानेर में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक लगाया जाएगा। टीकाकरण हेतु आधार काड की प्रति अथवा पूर्व में जारी टीकाकरण का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।