Trending Now




बीकानेर,शेरेरा गांव में भारतमाला सड़क परियोजना अमृतसर कांडला एनएच 754 के पुलिया नम्बर 197 के पास रुणिया के 12 बासों के ग्रामीण और सदर के गांवों के ग्रामीणों और स्थानीय सरपंचगणों के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया।।
ग्रामीणों की मांग है कि बीकानेर से कालू रोङ पर जहां भारतमाला सङक क्रोस कर रही है वहां पर इंटरचेंज पोइंट क्षेत्र की जनता को मिले
बीकानेर जिला प्रशासन के माध्यम से दिनांक 20 सितंबर 2021 भारतमाला NH754k किसान संघर्ष समिति बीकानेर ने ज्ञापन देकर अल्टीमेटम देकर अवगत करवाकर नितिन गडकरी केन्द्रीय सङक परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री उपखण्ड अधिकारी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाकर चेतावनी किसान दे चुके
प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया इसलिए मजबूरन किसानों को आंदोलन की रणनीति अपनानी पङी बीकानेर के किसानों को सोशल मीडिया के माध्यम से भारतमाला संघर्ष समिति राजस्थान के प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने किसानों समर्थन देकर कहा कि जरूरत पङी तो हम भी पहुंचेंगे
अनिश्चितकालीन धरने में शेरेरा सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा, रूणिया बङाबास सरपंच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा,हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा,राजेरा सरपंच प्रतिनिधि चोरूलाल गोदारा,राजेरा सरपंच महेंद्र गोदारा, कोजुराम सारस्वत भारतमाला NH754k किसान संघर्ष समिति बीकानेर जिलाअध्यक्ष छोगाराम तर्ङ, जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र गोदारा,प्रमेश्वरलाल शर्मा पूर्व सरपंच शेरेरा, तोलाराम जांगू पुर्व सरपंच हेमेरा, रामनिवास खिचङ पुर्व सरपंच राजेरा, सुरेश पुगलिया,सिताराम सियाग,भगवानाराम गोदारा, शंकर ज्याणी कतरियासर,पुनित स्वामी, श्रीराम गोदारा बङाबास
छोटुराम नाई खारङा , रामगोपाल मूण्ड राणीसर,मदन मूण्ड राणीसर, ईमरताराम मूण्ड राणीसर
सहित बीकानेर सदर के 45 गांवों के हजारों किसान उपस्थित रहे किसानों ने कहा एक स्वर में हम इंटरचेंज पोइंट लेकर ही दम लेंगे

Author