बीकानेर,आज चिकित्सा विभाग के खण्ड बीकानेर की मासिक बैठक का आयोजन श्रीमान् उपखण्ड अधिकारी, बीकानेर अशोक कुमार विशनोई की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। बैठक में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीकानेर डॉ० सूनील हर्ष ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाऐं की समीक्षा की गई एवं विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रगति हेतु निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बी. एल. मीणा ने एनिमियां मुक्त बीकानेर के तहत जिले में होने वाले व्यापक हिमोग्लोबिन जांच अभियान के बारे में स्वास्थ्य कामियों को जानकारी एवं दिशा निर्देश दियें। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के तहत 27 जुलाई 2022 को पुरे जिले मे एक साथ समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं आठ बाडी केन्द्रों पर किशोरी बालिकाओं की हिमोग्लोबिन जार्च की जायेगीं परिवार कल्याण में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का खण्ड स्तरिय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। बैठक में जिला क्षय रोग नियन्त्रण अधिकारी डॉ० सी. एस. मोदी खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक ऋषि कल्ला, लेखाकार एनआरएचएम दीपक गोदारा एवं ब्लॉक हैल्थ सुपरवाईजर डॉ० सुरेश स्वामी तथा सभी सामु० / प्रा० स्वा० केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहें।
(डॉ0 सुनील हर्ष) खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीकानेर