बीकानेर,सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ और केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग के विरोध में बीकानेर कांग्रेस सेवा दल ने राजस्थान कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला एवं जिला अध्यक्ष अनिल व्यास के नेतृत्व में कोटगेट से गांधी पार्क तक मशाल जुलूस निकाला और नारेबाजी कर केंद्र सरकार का विरोध किया। इस अवसर पर कमल कल्ला ने कहा कि मोदी और शाह मिलकर देश में तानाशाही कर रहे हैं और इन लोगों का कानून में कोई भरोसा नहीं रहा है सीआरपीसी के प्रावधानों के विरोध में सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है और एक ऐसे मामले में पूछताछ की जा रही है जिसका कोई आधार नहीं है और जिसको पूर्व में इसी जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था कल्ला ने कहा कि केंद्र की सरकार देश के सबसे प्रतिष्ठित और बलिदानी परिवार के प्रति दुराग्रह रखकर स्वर्गीय राजीव गांधी की पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुत्रवधू के साथ अवैधानिक तरीके से पूछताछ कर रही है। कमल कल्ला ने कहा कि पूर्व में राहुल गांधी से भी 5 दिनों तक पूछताछ की गई थी और अब सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ का कांग्रेस सेवादल घोर विरोध करता है और मांग करता है कि भारत के जन जन से जुड़े परिवार की सम्माननीय महिला के साथ केंद्र सरकार तरीके से पेश आएं और अगर कोई पूछताछ करनी है तो घर जाकर पूछताछ करें जैसा कि सीआरपीसी में प्रावधान किया गया है और ED ने ऐसा कई बार किया भी है । ED भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट बन कर रह गया है, संवैधानिक संस्थाओं की साख बचाने के लिए आम जन को जागरूक रहने का आवाह्न किया। इस अवसर पर अनिल व्यास ने कहा कि आने वाले समय में अगर सोनिया गांधी से और पूछताछ की गई तो कांग्रेस सेवादल धरने प्रदर्शन और तेज करेगा और जरूरत पड़ी तो पूर्व की भांति दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर जाकर केंद्रीय नेताओं के दिशा निर्देशानुसार भी कार्रवाई करेगा। इस अवसर पर सेवादल के कार्यकर्ताओं ने जनता को जाग्रत करने का प्रतीकात्मक स्वरूप जलती हुई मशाल अपने हाथों में ले रखी थी । इस कार्यक्रम से सेवा दल ने संदेश दिया है कि देश केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जाग चुका है और क्रांति का आगाज कर चुका है। सेवादल के कार्यकर्ताओं ने अपने नारों के माध्यम से संदेश दिया कि केंद्र की सरकार और लोकतांत्रिक तरीके से देश में शासन कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी मिलकर देश के तमाम विरोधी पक्ष के नेताओं को केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से दबाने का प्रयास कर रही है। मोदी और शाह का रवैया विपक्ष मुक्त भारत का है जो कि एक अलोकतांत्रिक सोच है जिसे इस देश की जनता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी। इस अवसर पर आगमी कार्रवाई करेगा। इस अवसर पर सेवादल के कार्यकर्ताओं ने जनता को जाग्रत करने का प्रतीकात्मक स्वरूप मशाल हाथ में ले रखी थी। इस अवसर पर साजिद सुलेमानी, विरेंद्र किराडू, राम निवास गोदारा,मनोज नायक, जाकिर नागौरी, पंडित गायत्री प्रसाद, विजय कुमार व्यास, रेलवे इंटक नेता विजय सिंह, सुमित कोचर, हंसराज विश्नोई, अता हुसैन कादरी, भंवरसिंह शेखावत,शिव प्रजापत, कमल आचार्य, युवा नेता पंकज रिंटोड,आदित्य शर्मा, शुभम शर्मा, रत्ना महाराज, पिंटू मूंधड़ा, मदन बोहरा, देवेश दुजारी, किशन कल्ला सहित बड़ी संख्या में सेवादल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक